दुखद..मृदुभाषी भानु नहीं रहें, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस,बुधवार सुबह लख्खी बाग में होगी अंत्येष्टि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दुखद..मृदुभाषी भानु नहीं रहें, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस,बुधवार सुबह लख्खी बाग में होगी अंत्येष्टि

देहरादून

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के पुत्र अभिनंदन शर्मा /भानु का अकस्मात निधन हो गया है।जानकारी के मुताबिक बीते दिनों इलाज के लिए भानु पहले देहरादून के अस्पताल में इलाज ले रहे थे। बाद में उनको दिल्ली ले जाया गया था। दिल्ली केकाप्लो अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा था। लोकप्रिय और मृदुभाषी आमजन की मदद और सम्मान करने के लिए भी भानू को लोग जानते थे।

इस सूचना पर परिवार के साथ ही इष्टमित्रों में गम का माहौल है उनके घर पर सांत्वना देने वालो का तांता लगा हुआ है।

अभिनंदन शर्मा (भानु) के आकस्मिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन महारा ,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात,हीरा सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी,सुरेंद्र अग्रवाल ,अशोक वर्मा,संजय शर्मा,गरिमा मेहरा दसौनी,अमरजीत सिंह,वीरेंद्र पोखरियाल,जयेंद्र रमोला,दीप शर्मा,राजपाल खरोला,विजयपाल सजवान,मदनमोहन शर्मा,अनिता वशिष्ठ,विजय प्रताप मल, टीटू त्यागी, डॉ जसविंदर गोगी, शीशपाल सिंह बिष्ट, पूरन रावत, महेंद्र नेगी, मनीष नागपाल, नवीन जोशी, महावीर रावत,अजीत रावत,नीनू सहगल,राजकुमार जायसवाल,शांति रावत,मोहन काला,अनुराग मित्तल, सुलेमान अली, अनूप पासी, सुनीता प्रकाश, बहुखंडी वीरेंद्र पवार, ओम प्रकाश सती बब्बन, श्याम सिंह चौहान, शरीफ अहमद बेग, विनोद चौहान,ललित भद्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं । परिजनों को दारुण दुख सहने की शक्ति देने हेतु परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भानू की अंतिम यात्रा उनके राजपुर आवास से बुधवार प्रातः 8:30 बजे लख्खी बाग स्थित शमशान में पूर्ण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.