देहरादून/अनंतनाग
कश्मीर में आतंकवादियों के साथ अनंतनाग में एक मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग भारतीय सेना के एक कर्नल और एक मेजर, एक पुलिस के डीएसपी और एक जवान की जान चली गई।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा, कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर की जान चली गई। दोनों शहीद अधिकारी 19 आरआर में कार्यरत थे। उनके साथ एक जवान ने भी बलिदान दिया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी इस एनकाउंटर में नुकसान हुआ। अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में चल रहे ऑपरेशन में डिप्टी एसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए। भट्ट 2018 बैच के जेकेएएस अधिकारी थे।
इससे पहले, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पोस्ट किया था कि अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना और जेकेपी (जम्मू-कश्मीर पुलिस) के जवान मौके पर पहुंचे।
इस बीच, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नरला इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। अधिकारियों के अनुसार, बुधवार शाम को जारी मुठभेड़ के बीच सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान पाकिस्तान के निशान वाली दवाओं सहित बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की है। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से 7 सितंबर से दो आतंकवादियों की आवाजाही पर नज़र रखी थी।
इस दौरान घेराबंदी को तोड़कर भाग निकले।हालांकि दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
लेकिन इस दौरान मुठभेड़ में सेना के 19 आए आर के कमान अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह,मेजर आशीष धौंनक,पुलिस के डीएसपी हुमाऊं भट्ट,एक राइफलमैन रवि कुमार और एक डॉगी को अपना बलिदान देना पड़ा,जबकि दो जवान घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि दो महीने की बेटी के पिता एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक गुलाम हसन भट के बेटे भट की अधिक रक्तस्राव होने के कारण मृत्यु हो गई।
शहीद डीएसपी हुमायूं भट के पिता गुलाम हसन भट जम्मू कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक (IG) रहे हैं. वह 2018 में रिटायर हो गए थे। वह 2018 बैच के अधिकारी थे। एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और हाल ही में वह पिता बने थे। उनकी एक महीने की बेटी है।
आतंकियों से मुठभेड़ में घायल होने के बाद ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई। बुधवार देर रात पिता गुलाम हसन भट ने अपने बेटे पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हुमायूं भट को अंतिम सलामी दी।
बताया गया कि इस बीच सेना का एक डॉगी भी मारा गया है। जो कि अपने हैंडलर को बचाते हुए आतंकी की गोली का निशाना बन गया।