पांच युवकों को एजेंट ने भेजा दुबई,काम के बदले बन गए बंधक,सरकार से घर वालो की गुहार बचाओ सरकार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पांच युवकों को एजेंट ने भेजा दुबई,काम के बदले बन गए बंधक,सरकार से घर वालो की गुहार बचाओ सरकार

देहरादून

उत्तराखंड के पांच युवकों को दुबई में बंधक बनाने का मामला सामने आया है।

युवकों के परिजनों से सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है। पांचों युवक प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले हैं। रोजगार की तलाश में दुबई गए पांच युवक काम न मिलने पर वहीं फंस गए हैं। इन युवकों ने परिजनों से बात कर उन्हें वापस भारत बुलाने को कहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड और यूपी के बॉर्डर से लगे रायपुरी निवासी शीला देवी पत्नी डालचंद सिंह ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व गांव अंगदपुर तथा दिल्ली भटपुरा निवासी दो युवकों ने विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने की बात कही थी। जिनके झांसे में आकर उसका बेटा अमित कुमार सहित रायपुरी निवासी दिलशाद, अंगदपुर निवासी मोहसिन तथा पौड़ी गढ़वाल के गांव कौड़िया निवासी नीरज व अभिषेक एजेंटों के माध्यम से दुबई चले गए।

एजेंटों ने दुबई के शारजाह की सनिया स्थित एक कंपनी में पांचों युवकों को कारपेंटर के रूप में काम दिलाने का वादा किया था, लेकिन वहां पर उन्हें कारपेंटर का काम नहीं दिया गया बल्कि कंपनी के अफसरों ने सभी युवकों के पासपोर्ट अपने पास ही जब्त कर लिए और साथ ही उन्हें मजदूरी के पैसे भी नहीं दिए।

जिसकी वजह से इन युवकों को खाने के भी लाले पड़ गए हैं। परिजनों ने सरकार से उनको अपने वतन वापस लाने की गुहार लगाई है। परिवार वालो ने बताया कि अब वापसी लाने के लिए एजेंट द्वारा परिवार वालों से पैसा मांगा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.