देहरादून/रुद्रपुर
ऊधमसिंह नगर पुलिस की कुख्यात गौमांस तस्कर के साथ अचानक मुठभेड हुई,मुठभेड के दौरान एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी से अवैध तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम के लिए 2,000 रुपए ईनाम की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। देर रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज बरा पंकज कुमार ने गौ तस्करी की सूचना पर पुराने जिला पंचायत बैरियर बरा पर चैकिगं शुरू की तो शहदौरा की ओर से आती कार को रोकने पर उसमे बैठे गौ तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस ने बदमाश को सरेन्डर होने को कहा तो उसने फिर से पुलिस टीम फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बदमाश को मुठभेड जेकदौरान दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश के वाहन मारुति ECO वैन से भी करीब 40 किलो गौ मांस बरामद किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद अहमद से जामा तलाशी पर 1 तमंचा 12 बोर, 02 खोखा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया।
पूछताछ मे पुलिस को अभियुक्त ने बताया कि वह गौ तस्कर है तथा इससे पहले भी गौ तस्करी के मामलो में जेल जा चुका है।
बुधवार को भी अभियुक्त ने अपने घर के पीछे गन्ने के खेत में अपने साथी यासीन के साथ मिलकर गौकशी की थी। उसी का माँस उत्तर प्रदेश मे ले जाकर बेचने जा रहा था कि पकड़ा गया।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 307/353 भादवि धारा 3/227 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5 / 11 (1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।