देहरादून
रविवार को त्यागी सभा देहरादून की वार्षिक साधारण सभा -2023 आयोजित की गई ।
शिवालिक ऐकेडमी राजावाला रोड सेलाकुई में आयोजित सभा में वार्षिक साधारण सभा के अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव किये गए चुनाव में सभाध्यक्ष मंगल चंद त्यागी को चुना गया । सभा के अध्यक्ष को त्यागी सभा देहरादून के अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी द्वारा मंच तक लाकर बैठाया गया, संरक्षक कर्नल श्री सुरेश चंद त्यागी, राजेंद्र त्यागी , अनिल त्यागी व त्यागी सभा देहरादून के अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी को मंच पर मौजूदगी कराई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत त्यागी परिवार के बच्चो द्वारा गायत्री मंत्र से की गई। इसके बाद मंच पर आसीन अतितिथिओं एवम बुजुर्गों का स्वागत किया गया। सभा सचिव नीरज कान्त त्यागी
कार्यक्रम का संचालन किया और
वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई जिसमें सभा के आजीवन सदस्यों की संख्या 84 से बढ़कर 171 हो गई है जिसे और अधिक करने पर ज़ोर दिया गया। सचिव रिपोर्ट सर्वसम्मत पारित हुई।
अनिल कुमार त्यागी माछरा ने सभा के लेखा जोखा के विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।
त्यागी चेतना- त्यागी चेतना नाम से 2021 में फ़ोन निर्देशिका प्रकाशित कराई गई थी जिसको पुनः अपडेट करने की आवश्यकता है इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय कर नई त्यागी चेतना का प्रकाशन कराया जाएगा ।बताया गया कि …
👉नवीनीकरण-पंजीकरण व नवीनीकरण का कार्य 13 जून 2022 को पूर्ण हो गया है और 24 जुलाई 2025 तक त्यागी सभा देहरादून का रजिस्ट्रेशन वैध रहेगा
👉पारिवारिक मिलन-09अप्रैल 2023 को पारिवारिक मिलन का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों त्यागी परिवारों ने भाग लिया।
👉त्यागी चौक पर महावीर त्यागी की मूर्ति स्थापना-त्यागी चौक पर महावीर त्यागी जी की मूर्ति लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जारी है जल्द ही त्यागी चौक पर महावीर त्यागी जी की प्रतिमा दिखाई देगी।
👉त्यागी सभा के देहरादून भवन हेतु ज़मीनक्रय करने पर विचार-त्यागी सभा देहरादून भवन निर्माण के लिए ज़मीन ख़रीदने पर भी विचार कर रही है जिसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है।
इस अवसर पर सचिव नीरज कान्त त्यागी ने भविष्य में धार्मिक स्थल की यात्रा, बच्चों के खेल-कूद , पारिवारिक मिलन,स्वास्थ्य शिविर व परिचय मिलन कार्यक्रम कराने की बात कही है इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन से सभा बुलंदियों को छुएंगी।
सभा को सभी संरक्षकों ने बारी बारी से संबोधित किया और अपने अशीर्वचनों से लाभान्वित किया। अंत में सभा के अध्यक्ष सतीश त्यागी द्वारा सभा को संबोधित किया गया ।
उन्होंने सभी उपस्थित संरक्षकों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं अन्य सभी उपस्थित त्यागी बंधुओं का धन्यवाद किया।
अंत में सभा के सभापति मंगल चंद त्यागी ने सभा को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में और अधिक संपर्क और आपसी भाई चारा बढ़ाने पर बल दिया।
सभी त्यागी बन्धुओ ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। इसके उपरांत सभा का विसर्जन किया गया ।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित त्यागी बंधुओं में डॉ. राधेश्याम त्यागी,अनिल त्यागी माजरा, अनिल त्यागी सैदपुर, पूर्व तहसीलदार सतपाल राम नरेश त्यागी,शिशिर कान्त, अमित चुडियाला, अमित कोषाध्यक्ष, डा. अजय त्यागी, डा. आर.एन.त्यागी, नरेंद्र त्यागी, संजय त्यागी, सुमित त्यागी छपार , राकेश त्यागी सिडकी आदि मौजूद रहे।