राजपुर रोड पर तीन से बने तीन खोखों में लगी आग,सब कुछ हो गया स्वाहा,आग इतनी भयंकर थी की 100 मीटर दूर से जल्दी आने के बाद भी नही बुझ पाई

देहरादून

प्रदेश की राजधानी के व्यस्ततम राजपुर रोड पर रेस्टोरेंट समेत तीन दुकानों में आग लग गई।

इस भीषण अग्निकांड में रेस्टोरेंट समेत तीन प्रतिष्ठान जलकर राख हो गए। तब भी फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय के बाहर स्थित एक रेस्टोरेंट से आग लगने की शुरुआत के बाद अगल-बगल की दो अन्य दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। टीन के खोखों में बने इन तीनों प्रतिष्ठानो में आग लगते ही बाजार और रास्ते से गुजरते राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पाकर दिलाराम स्थित जल संस्थान परिसर और गांधी रोड स्थित फायर स्टेशन से फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और काफी देर जूझ कर फायर कर्मी आग पर काबू पा सके। हालांकि, तब तक दुकान का सारा सामान खाक हो ही चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.