इन 100 दिन की मेहनत पार्टी ही नही, देश की तकदीर संवारने वाली साबित होगी,भाजपा करेगी 400 सीटें पार…महेंद्र भट्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

इन 100 दिन की मेहनत पार्टी ही नही, देश की तकदीर संवारने वाली साबित होगी,भाजपा करेगी 400 सीटें पार…महेंद्र भट्ट

देहरादून

भाजपा मुख्यालय में आज पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के शीर्ष पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया ।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में चुनावी अभियान को समाज के सभी वर्गों में ले जाने और जन आशीर्वाद हासिल करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा, इन 100 दिन की मेहनत पार्टी ही नही, देश की तकदीर संवारने वाली साबित होगी ।

प्रदेश कार्यालय में चुनावों के दृष्टिगत पार्टी के सभी 18 प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई । जिसमे प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने सभी पदाधिकारियों से आह्वाहन किया कि आप समाज के सभी वर्गों में संगठन प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका में हैं । चूंकि चुनाव के रूप में परीक्षा की घड़ी आ गई, ऐसे में नेतृत्व द्वारा जो रणनीति बनाई गई है उसमे आपकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जोश बढ़ाते हुए कहा, मोदी जी कथन, यही समय है सही समय है, हम सबके अनुपालन के लिए भी है । क्योंकि इन 100 दिनों की हमारी मेहनत पार्टी ही नही देश की तकदीर संवारने वाली साबित होगी ।

बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने चुनाव में प्रकोष्ठों की भूमिका को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन दिया । उन्होंने सभी संयोजकों को निर्देश दिए कि प्रदेश में संचालित सुझाव पत्र संकल्प एकत्रीकरण अभियान आप सबको समाज के सभी वर्गों के सुझाव को अधिक से अधिक संकलित करने हैं ।साथ ही उन्होंने शीघ्र ही प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी को जिलों के बाद अब मंडल स्तर पर भी गठित करने के निर्देश दिए ।

आज की इस बैठक में सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक पुष्कर सिंह काला की अगुआई में पंचायत प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, दिव्यांग प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, संस्कृति प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ समेत सभी प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह संयोजकों ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.