सेवा सिंह मठारू हुए पंचतत्व में विलीन, उत्तरांचल प्रेस क्लब,हेरिटेज स्कूल में के साथ ही दून की कई संगठनों ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सेवा सिंह मठारू हुए पंचतत्व में विलीन, उत्तरांचल प्रेस क्लब,हेरिटेज स्कूल में के साथ ही दून की कई संगठनों ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

देहरादून,

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज क्लब के वरिष्ठ व दिवंगत सदस्य सेवा सिंह मठारू को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि दिवंगत सेवा सिंह मठारू के निधन से पत्रकारिता जगत के साथ ही समाज को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।

इस अवसर पर कार्यकारी महामंत्री मीना राणा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कोहली, ललित मोहन लखेड़ा, विजेंदर राणा, जयदीप, शार्दुल राणा,अनिल डोगरा, भगत सिंह रावत,तन्मय बहुगुणा, राणा, शहजाद अली सहित कई सदस्य मौजूद थे।

हालांकि द हैरिटेज स्कूल में भी बोर्ड सदस्य रहे स्वर्गीय सेवा सिंह मठारू के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इस दौरान उनके साथ बिताये हुए पलों को साझा किया गया।

यहां न्यू रोड़ स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में द हैरिटेज स्कूल के बोर्ड सदस्य स्वर्गीय सेवा सिंह मठारू के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने कहा कि मठ सारू रूवह स्कूल के लंबे समय से बोर्ड सदस्य के साथ ही साथ मीडिया का कार्य भी देखते आ रहे है और उनके निधन से स्कूल को अपूरणीय क्षति हुई है और इस अवसर पर दो मिनट का मौन सरकार उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, पी एस चौहान के साथ ही स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.