रंजिश के चलते मारी गोली मारी,हॉस्पिटल में एडमिट फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार गोली से हुआ घायल खतरे से बाहर,जानकारी में जुटी पुलिस – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रंजिश के चलते मारी गोली मारी,हॉस्पिटल में एडमिट फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार गोली से हुआ घायल खतरे से बाहर,जानकारी में जुटी पुलिस

देहरादून

वीरवार को आपसी रंजिश के चलते गोली मारने के बाद पुलिस को दी तहरीर जिसको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

वादी जतिन चौधरी पुत्र मनोज कुमार निवासी झबिरन सरसावा सहारनपुर, द्वारा कोतवाली पटेल नगर में लिखित तहरीर दी की विनीत भट्ट द्वारा उसके साथियों के साथ मिलकर आपसी रंजिश के चलते वादी के ऊपर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें उसके साथी आशीष शर्मा को गोली लग गई, जिसका उपचार वर्तमान में महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा अपराध संख्या 261/ 24 धारा 147/307/34/ 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

प्रारंभिक विवेचना में चश्मदीद गवाहों के बयानों के अनुसार यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की गोली विनीत भट्ट अथवा उसके साथियों द्वारा चलाई गई है, घटना किसके द्वारा कारित की गई, इस संबंध में संधिक्तता प्रतीत होने पर गहनता से विवेचना कर अग्रिम प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.