हेली पायलट की सूझ बूझ से भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त होते-होते बचा,प्रदेश अध्यक्ष भट्ट भी थे साथ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हेली पायलट की सूझ बूझ से भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त होते-होते बचा,प्रदेश अध्यक्ष भट्ट भी थे साथ

देहरादून/हलद्वानी

भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बचा। हेलीकाप्टर में दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे। गनीमत यह रही कि पायलट ने सूझबूझ के साथ हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण पाया और सही समय देखकर सुरक्षित उड़ान भरी।

गुरुवार को दुष्यंत कुमार गौतम और महेंद्र भट्ट ने लोकसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के लिए हल्द्वानी विधानसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शिरकत की, बैठक के बाद उन्होंने कई कांग्रेस के नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई, इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के एफटीआई हेलीपैड से बाजपुर के लिए उड़ान भरी, लेकिन तभी पायलट हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो बैठा। हेलीकॉप्टर जमीन से 5 फीट की ऊंचाई पर डगमगाया और फिर जमीन पर उतर गया। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करते हुए हेलीकॉप्टर पेड़ के टहनी से टकराया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

फिलहाल अब सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.