घूमने निकले 3 युवकों की कार गिरी हाथीपांव के पास खाई में,तीनो के शव निकाल पुलिस ने दी परिजनों को सूचना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

घूमने निकले 3 युवकों की कार गिरी हाथीपांव के पास खाई में,तीनो के शव निकाल पुलिस ने दी परिजनों को सूचना

देहरादून/मसूरी

सोमवार को सिटी कंट्रोल के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना प्राप्त हुई की हाथी पांव रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया है।

सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मय आपदा उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंचे, जहां एक वाहन HR 42F 2676 शनिचर बैंड हाथी पांव रोड से करीबन 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था।

कार में तीन लोग सवार थे जिनके शव घटनास्थल पर पड़े हुए थे, जिन्हें पुलिस, फायर सर्विस मसूरी, एसडीआरएफ व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से खाई से निकलकर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भिजवाया गया तथा उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवो के शिनाख्त के पश्चात पंचायत नामा की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नाम पता मृतक …

1- विकास त्यागी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 268 बरी गन्नौर सोनीपत हरियाणा, उम्र 44 वर्ष

2- राजपाल पुत्र दीपचंद निवासी साहपुर तहसील गन्नौर सोनीपत, उम्र 50 वर्ष

3- ओम प्रकाश उर्फ बबलू पुत्र लीलू निवासी गन्नौर नियर स्टेडियम सोनीपत, हरियाणा, उम्र 45 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published.