लकड़ी तस्करी में लिप्त 1 दर्जन से ज्यादा तस्करों ने वनकर्मियो पर की फायरिंग,एक वनकर्मी हुआ घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लकड़ी तस्करी में लिप्त 1 दर्जन से ज्यादा तस्करों ने वनकर्मियो पर की फायरिंग,एक वनकर्मी हुआ घायल

देहरादून/गदरपुर

केंद्रीय वन प्रभाग के गदरपुर तराई जंगल से बाइकों पर लकड़ी ले जा रहे तस्करों को वनकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में एक वनकर्मी की अंगुली भी कट गई। वन विभाग की एसडीओ ने थाने जाकर सात नामजद और नौ अज्ञात लोगो के विरुद्ध तहरीर दी है।

वन विभाग की एसडीओ शशि देव ने बताया कि सोमवार को वनकर्मी पीपलपड़ा रेंज के जंगल में गश्त कर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक दर्जन से अधिक लोग बाइकों पर लकड़ी लाद कर ले जा रहे है,वनकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी जवाब में वनकर्मियों ने भी फायरिंग की। इस दौरान कुछ लकड़ी तस्करों ने मौका देखकर वंकर्मियों पर पाटल से भी हमला किया जिससे एक वनकर्मी जाने अल की अंगुली कट गई।

इसी दौरान तस्कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर रेंजर रूप नारायण गौतम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल जाने अली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। एसडीओ शशि देव कार्मिकों के साथ थाने पहुंचीं। थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया की वनकर्मी की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तस्करों की तलाश जारी है और सभी की पहचान के उपरांत जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.