देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी माने जाने वाले वन विकास निगम के अध्यक्ष एवम् पूर्व विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया है । उनके निधन की खबर से पूरे प्रदेश मे शोक की लहर फैल गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पावत के पूर्व विधायक एवम वन विकास निगम के चेयरमैन कैलाश गहतोड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उन्होंने अपने देहरादून स्थित शासकीय आवास में अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार गहतोड़ी पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। गहतोड़ी का इलाज पूर्व में अमेरिका में भी किया गया था।
पिछले कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर दौरे पर पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के आवास में गये थे उनको जिसके बाद एयरलिफ्ट कर देहरादून ले जाया गया था। जहां मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने अपने शासकीय आवास देहरादून में अंतिम सांस ली थी।