पुलिस ने मालदेवता पिकनिक स्पॉट में 18 शराबी किए गिरफ्तार,48 के काटे चालान और 12000 की उनसे वसूली भी की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुलिस ने मालदेवता पिकनिक स्पॉट में 18 शराबी किए गिरफ्तार,48 के काटे चालान और 12000 की उनसे वसूली भी की

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों व शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।

रविवार को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मालदेवता सौंग नदी में चैकिंग अभियान चलाया गया उक्त चैकिंग अभियान के दौरान सौंग नदी में खुले स्थान पर शराब पीकर उपद्रव करने वालें 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं 48 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर इन व्यक्तियों से 12000/-रूपये जुर्माना वसूला गया,अभियान लगातार जारी है।

पुलिस टीम…

1. थानाध्यक्ष कुन्दन राम

2. उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी मालदेवता

3. उ0नि0 कमलेश प्रसाद चौकी प्रभारी बालावाला

4. म0उ0नि0 रजनी चमोली

5. अपर उ0नि0 सुशील बलूनी

6. हे0का0 अखिलेश सिंह

7. कानि0 प्रेम पंवार

8. कानि0 किशनपाल

9. म0का0 शोभा सेमवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published.