भारतीय सेना की 4-महार रेजीमेंट के 76वां स्थापना दिवस समारोह में पूर्व सैनिकों ने बांटे अनुभव, बलिदानियों को श्रद्धांजलि दे हुए भाव विभोर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भारतीय सेना की 4-महार रेजीमेंट के 76वां स्थापना दिवस समारोह में पूर्व सैनिकों ने बांटे अनुभव, बलिदानियों को श्रद्धांजलि दे हुए भाव विभोर

देहरादून

भारतीय सेना की 4-महार रेजीमेंट का 76वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने अपने सेवाकात के दौरान के अनुभव साझा किए।

चकराता रोड स्थित एक वेडिग् प्वाइंट में समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद बलिदानियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिकों ने महार गीत गया। कैप्टन सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बटालियन के इतिहास को कविता के रूप में सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया।

समिति के अध्यक्ष हवलदार दिनेश गोदियाल ने बटालियन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 4 महार (बोर्डस) की स्थापना 8 मई 1948 को योल में ईस्ट पंजाब फ्रंटियर स्काउंट की पहली बटालियन के रूप में हुई थी। बटालियन ने 76 वर्षों में देश की सीमाओं की सजग पहरेदारी, आंतरिक व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति सेना के रूप में हर अनुकूल परिस्थिति में अपने साहस, कर्मठता और कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए बटालियन को कई वीरता पदक मिल चुके हैं। जिनमें पांच वीर चक्र, दो शौर्य चक, दस सेना मेडल ,दस विशिष्ट सेना मेडल, चार मेंशन इन डिस्पैच, 38 सेनाध्यक्ष प्रससा पत्र, दो उप सेनाध्यक्ष प्रससा पत्र, 52 जीओसी इन सी प्रससा पत्र शामिल है।

इस मॉके पर कैप्टन सुजान सिंह, सूबेदार क्लर्क वाईडी शर्मा, सूबेदार सुरेन्द्र रावत, कैप्टन प्रकाश चंद, कैप्टन शैलेन्द्र रावत, कैप्टन विजियानन्द खंडूरी, हवलदार महेन्द्र सिहं, हवलदार परमिल कुमार, सूबेदार मनमोहन सिहं, सूबेदार मेजर ऋषि राम, सूबेदार सुरेश जोशी, कैप्टन दिलीप सिंह, हवलदार रूप सिंह, कैप्टन पूरण सिंह,हवलदार सोहन सिंह, हवलदार मनोज चसबोला, सुदर्शना बिष्ट, नीरू शर्मा, सरस्वती गोदियाल, संगीता रावत, मंजुला खंडूरी,अनीता, हेमा रावत, सुनिता उनियाल आदि उपस्थित थे।संचालन कैप्टन सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.