नदी में नहाते हुए हुडदंग करते हुए ऑपरेशन मर्यादा के तहत 35 लोगो के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही,10 दुपहिया के कटे चालान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नदी में नहाते हुए हुडदंग करते हुए ऑपरेशन मर्यादा के तहत 35 लोगो के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही,10 दुपहिया के कटे चालान

देहरादून/नैनीताल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा जनपद के सार्वजनिक स्थान एवं नदी में नहाने के साथ साथ हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

निर्देशों पर अम्ल करते हुए रविवार 26 मई को काठगोदाम पुलिस द्वारा क्षेत्र में काठगोदाम क्षेत्र में चित्रशिला घाट के पास रानीबाग और HMT लमजाला के पास नदी में नहाने गए व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग मचाने पर”ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

नदी में नहा रहे एवं हुड़दंग मचा रहे 35 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

साथ ही उत्पात मचाने वालों के 10 दोपहिया वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही भी की गई है।

कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा सभी को भविष्य में इस तरह के कृत्य ना करने की सख्त हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *