अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हिंदी फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत, जल्द निकलेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन को – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हिंदी फिल्म सुपर स्टार रजनीकांत, जल्द निकलेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन को

देहरादून/ बद्रीनाथ

तमिल तथा हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता- सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को बदरीनाथ पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये । कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेता रजनीकांत ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम ऋषिकेश से श्री केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा पर प्रस्थान हुए थे देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंद प्रयाग जोशीमठ होते हुए आज सड़क मार्ग से पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि आज शुक्रवार पूर्वाह्न को सुपर स्टार रजनीकांत पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं।

श्री बदरीनाथ दर्शन के बाद जल्द केदारनाथ दर्शन को पहुंचेंगे।

फिल्म स्टार रजनीकांत शुक्रवार दोपहर बाद सड़क मार्ग से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। अपराह्न डेढ़ बजे श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की उसके पश्चात बदरीनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने फिल्म स्टार को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की‌

इस अवसर पर सुपर स्टार ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा अध्यात्मिक अनुभव हेतु प्रत्येक वर्ष श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम आते है। बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात वह केदारनाथ दर्शन को जायेंगे।

बदरीनाथ में इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, लक्ष्मी मंदिर के पुजारी दिनेश डिमरी आदि मौजूद रहे।

1950 मैसूर में जन्में शिवाजीराव गायकवाड़ ने किशोरावस्था से हिंदी एवं तमिल फिल्मों में भाग्य आजमाया एक के बाद एक फिल्में सुपर हिट हुई और उन्होंने शिवाजीराव से रजनीकांत बनने तक का सफर तय कर लिया। 150 से अधिक तमिल एवं हिंदी फिल्मों में कार्य कर चुके रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों के लेजेंड कहलाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.