यूओयू हल्द्वानी के व्यावसायिक अध्ययन विभाग द्वारा नए कौशल पाठ्यक्रमों को तैयार विशेषज्ञों की मौजूदगी में विशेषज्ञ समिति की बैठक हुई आयोजित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

यूओयू हल्द्वानी के व्यावसायिक अध्ययन विभाग द्वारा नए कौशल पाठ्यक्रमों को तैयार विशेषज्ञों की मौजूदगी में विशेषज्ञ समिति की बैठक हुई आयोजित

देहरादून/हलद्वानी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय तीनपानी,हल्द्वानी के व्यावसायिक अध्ययन विभाग द्वारा नए कौशल पाठ्यक्रमों को तैयार किए जाने हेतु विशेषज्ञ समिति की बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति ओपीएस नेगी द्वारा की गयी तथा इस बैठक में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिसमे प्रमुख रूप से प्रो. दीपक कुमार पांडे, सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा एवं नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता योजना, उत्तराखंड,भगत सिंह, अपर निदेशक, राष्ट्रीय कौशल संस्थान, हल्द्वानी; डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक, देवभूमि उद्यमिता योजना, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद; डॉ. सुमित कुमार, उद्यमिता विशेषज्ञ (शैक्षणिक एवं अनुसंधान), भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,(EDII) अहमदाबाद, करन सिंह, उप निदेशक, नैसकॉम, नई दिल्ली, सुभनी त्यागी, उप प्रबन्धक, नैसकॉम, नई दिल्ली, प्रो. जीतेंद्र पांडे, निदेशक, कंप्यूटर साइंस एंड आईटी, डॉ आशुतोष कुमार भट्ट, व्यावसायिक अध्ययन विभाग, डॉ. मनोज कुमार पांडे,पर्यटन विभाग व् रिया गिरी, कंप्यूटर साइंस ने प्रतिभाग किया।

समिति ने नए कौशल विकास व् रोजगार परक पाठ्यक्रमो के चयन ,संचालन व भविष्य में संचालित किये जाने के विषय में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए।बैठक में यह निर्णय लिया गया की भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) ,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम में छः माह का प्रमाणपत्र व एक साल का डिप्लोमा कोर्स “स्टार्टअप एन्त्रेप्रेनेऔर्शिप व् इंटरप्राइज डेवलपमेंट’ का प्रोग्राम संचालित किया जायेगा. समिति ने नेस्कॉम(NASSCOM) के सहयोग से इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर पाठ्यक्रम शुरू करने की शिफारिस की.राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI)के साथ मिलकर भविष्य में सहयोगात्मक रूप से रोजगार परक कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ गोपाल दत्त ने किया।

कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह संयुक्त प्रयास युवाओं को नौकरी के अवसरों और उनके कैरियर के विकास में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.