देहरादून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून, स्पेक्स,फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज व ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज,चकराता रोड देहरादून में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ नागरिक सुरक्षा संगठन के उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू व विद्यालय की प्रधानाचार्या मोना बाली ने पौधरोपण कर किया।
इस अवसर पर स्पेक्स के राम तीरथ मौर्या,अशोक कुमार, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के आशुतोष ,राहुल व सुनील नागरिक सुरक्षा संगठन से घटना नियंत्रण अधिकारी नीरज कुमार उनियाल,पोस्ट न.9 से की पोस्ट वार्डन बीना उपाध्याय,उप पोस्ट वार्डन कमल रजवाड़, सेक्टर वार्डन मीना शर्मा,अमरजीत कौर, हरीश नारंग सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं व एनसीसी की छात्राएं उपस्थित रहीं।