देहरादून
भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून द्वारा शुक्रवार को उत्तरांचल प्रैस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
वार्ता के दौरान आगामी 9 जून 2024 रविवार को विवात योग्य वैश्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी दी गई।
वार्ता को प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, सरंक्षक राजेन्द्र गोयल एवं महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल आदि ने सम्बोधित किया ।
वार्ता को सम्बोधित करतें हुए विनय गोयल ने कहा कि उक्त सम्मेलन 9 जून 2024 रविवार को प्रातः 10.00 बजे से अतिथि भवन हरिद्वार रोड, निकट पुरानी रोडवेज वर्कशाप देहरादून में होगा सस्था द्वारा यह सप्तम परिचय सम्मेलन हो रहा है उन्होंने कहा कि अब तक हुए परिचय सम्मेलन के माध्यम से लगभग 135 युवक युवतियां विवाह कर गृहस्थ जीवन का आनन्द ले रहे है इस बार भी यही प्रयास होगा कि अधिक से अधिक युवक युवतियां इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
प्रदेश सरंक्षक राजेन्द्र गोयल ने अवगत करवाया कि अभी तक लगभग 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हो गयें है जिसमें युवको के 364 एवं युवतियों के 137 आवेदन प्राप्त हुए है इसके पश्चात् भी आवेदको के फोन आदि द्वारा जानकारी हासिल की जा रही है।
महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने अवगत करवाया कि परिचय सम्मेलन में अपने जनपद एवं प्रदेश उत्तराखण्ड के साथ ही अन्य प्रदेशो एवं जिलो से आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें प्रमुख रूप लक्खीमपुरी खीरी, बाम्बे, समस्तीपुर बिहार, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मु०नगर, सहारनपुर, शामली आदि के साथ ही हिमाचल, हरियाणा पंजाब आदि प्रदेशों के सैकडो आवेदन प्राप्त हुए है।
एम०एस० मण्डल के संजय गर्ग ने अवगत करवाया कि आनलाइन के माध्यम से की सैकडो आवेदन प्राप्त हुए है।
आयोजको ने अवगत करवाया कि सम्मेलन स्थल पर विद्वान आचार्य भी उपलब्ध नहेंगे जो युवक युवतियां अपनी कुण्डली मिलाना चाहे तो वह वही पर मिलवासकतें हैं गरिमामय पद एवं आमदनी वालो ने भी आवेदन किए हैं।
जो युवक युवतियां अच्छे पदो पर चाहे सरकारी हो अथवा प्राइवेट कार्य कर रहें है एवं उनके आय भी भारीभरकम है उनको भी आवेदन प्राप्त हुए है। पचिय सम्मेलन में वही सम्मलित हो सकता है जिनके पूर्व में पंजीकरण हो गये है।
आयोजक मण्डल ने अवगत करवाया कि जिन्होंने पंजीकरण करवाये है उनका स्थल पर मंच पर तो परिचय करवाया ही जायेगा इसी के साथ पंजीकरण वाले सभी अभ्यर्थीयों के विवरण की परिचय सम्मेलन पुस्तिका भी छपवाई गयी है जो उसी दिन वितरित की जायेगी जिनके पंजीकरण है उनको निशुल्क होगी आम व्यक्ति के र्निधारित सहयोग राशि देकर प्राप्त कर सकता है
वार्ता के अन्त में विनय गोयल ने कहा कि परिचय सम्मेलन मात्र परिचय सम्मेलन ही नहीं होता अपितु यह परिवारो को जोडनें का माध्यम भी होता है यह परिवारो के लिये कल्प वृक्ष की भांति ही कार्य करता है एक ही स्थान एक ही छत के नीचे मनपसन्द वर वधु का चुनाव अपनें आप ही अदभुत हो जाता है जिसे भारतीय वैश्य महासंघ अपना दायित्व निभातें हुए वर्षों से करता आ रहा है और आगे भी इस प्रकार के रचनात्क प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सरंक्षक राजेन्द्र गोयल प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महिला अध्यक्षा रीता अग्रवाल महावीर गुप्ता सुधीर अग्रवाल, अनिल गोयल, देवेन्द्र गोयल, अजयगर्ग, जीएमएस० मण्डल से शिखर कुच्छल, संजय गुप्ता संजयगर्ग एंव चारूगोयल, आभागोयल, अरूणलता, मीनाक्षी अग्रवाल अन्नु गोयल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।