देहरादून
सिटिज़न फॉर क्लीन एंड ग्रीन एंबिज एवं एनडीआरएफ द्वारा एमडीडीए एवं खेल मैदान में सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह चलाया जा रहा है।
सोसायटी केवपद्दाधिकारिओं के द्वारा क्षेत्र के सभी लोगो से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने, कूड़ा निस्तारण में सहयोग करने सहित कूड़ा अलग-अलग करके डस्टबिन में डालने का आग्रह किया गया।
अभियान में विधायक केंट विधान सभा के प्रतिनिधि अमित कपूर,सिटिज़न फॉर क्लीन एंड ग्रीन एंबिज के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार हांडा,सचिव आलोक आहूजा,अमर नाम कुमार, संदीप भाटिया, अनुराग शर्मा,अमर सिंह,हरीश शर्मा,प्रकाश राठौड़,सुमित भाटिया,अशोक शर्मा,केवल शुक्ला,उदय दत्ता,कैलाश सहगल,राजेश बाली राजेश भाटिया,नरेंद्र खत्री, देवेंद्र दुबे,संघ प्रमुख भगत , शरणजीत सिंह,स्वर्ग आश्रम अध्यक्ष सुभाष नागपाल , संजय अरोड़ा एवं अन्य व्यक्तियों ने श्रमदान किया।