खिरसू चौबट्टाखाल के पास गिरी कार,खासी में गिरे 7 यात्रियों में से 4 शव निकाले वाकी 3 लोगो को रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल

देहरादून/श्रीनगर

रविवार को कोतवाली श्रीनगर प्राप्त खबर पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची।

SDRF ने बताया कि मौके पर पाया गया कि स्विफ्ट कार में 07 लोग सवार थे जो अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 3 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया जबकि घटना में मृत 4 लोगों के शवों को भी खाई से बाहर निकाल लिया गया।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार के आसपास गहन सर्चिंग की गई व प्राप्त आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायल…

1. कान्हा पुत्र अजय, ग्रा. उरेगी उम्र-11 वर्ष

2. साक्षी नेगी पुत्री सुरेश नेगी, उम्र-14 वर्ष, परसुंडाखाल

3. समीक्षा रावत पुत्री विनोद रावत, निवासी- काठुली उम्र-15 वर्ष

मृतक…

4. सृष्टी नेगी का सुरेश नेगी ग्रुपः परसुण्डाखाल उम्र 15वर्ष

5 .आरुषी पुत्री अजय ग्रा. उरेगी उम्र- 09 वर्ष

6. सौम्या पुत्री गणेश, परसुण्डाखाल उम्र-05 वर्ष

7. मनवर सिंह उर्फ सोनू (ड्राइवर) साक्षी नेगी एवम समीक्षा को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुँचा दिया गया है।

बाद में दो यात्रियों की गंभीर अवस्था को देखते हुए एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.