देहरादून
प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा जन नायक अपने नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, देश के राष्ट्रीय नेता, संघर्ष के प्रतीक व लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर चेशायर होम में जाकर वहां पर रह रहे निराश्रित एंव विकलांग बच्चो के लिए राशन सामग्री वितरित की और उन बच्चों के साथ थोड़ा समय व्यतीत किया। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ट उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, कहा कि चेशायर होम से जुड़े लोग मानवता की महान सेवा कर रहे हैं इससे समाज में और लोगो की भी आगे आ कर मानवता की सेवा करनी चाहिए ।वही उन्होंने कहा कि हम सब राहुल गांधी के दीर्घ स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।
राहुल ने संघर्ष की एक नई दिशा दिखाई है व देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के उनके संघर्ष में हम सब उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी इस नफरत के मोहलले में मोहब्बत की जो दुकान खोलकर विरोधियों की नफरत की दुकान बंद की। सभी समुदाय के लोगो से सीधा संवाद किया और उनके हर दुख में उनके साथ खड़े हुए है।
इस अवसर पर पुष्पा पंवार, रेणु नेगी, पूनम सिंह आदि उपस्थित रहे।