बागेश्वर के दो पुलिसकर्मियों को हाइ कोर्ट से चार लोगो से मारपीट और गिरफ्तारी मामले में अवमानना नोटिस – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बागेश्वर के दो पुलिसकर्मियों को हाइ कोर्ट से चार लोगो से मारपीट और गिरफ्तारी मामले में अवमानना नोटिस

देहरादून\नैनीताल

हाई कोर्ट नैनीताल द्वारा बागेश्वर में चार लोगों को जबरन गिरफ्तार करने, उनके साथ मारपीट करने, वाहन को बिना कारण सीज कर उसमें रखे 27 हजार गायब करवाने के मामले में जिले में तैनात दो पुलिसकर्मियों को अवमानना नोटिस जारी किया गया है।

दोनों पुलिसकर्मियों पर सुप्रीम कोर्ट के अरनेश कुमार बनाम बिहार राज्य से संबंधित गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने का भी आरोप लगा है।

वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि एसएचओ झिरौली प्रताप नगरकोटी और कांस्टेबल विजय को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। मामला शासन को आपराधिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अग्रसारित भी किया जा चुका है। जो कि वर्तमान में राज्य सरकार के पास लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.