दून नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की बढ़ती शिकायतों पर नगर आयुक्त सख्त,लगाई निगम व कंपनी अधिकारियों को फटकार,स्ट्रीट लाइट शिकायतों के लिए जारी हुए टोल फ्री नंबर

देहरादून

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शनिवार को नगर निगम व ESL कंपनी के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित लंबित शिकायतों का निस्तारण आगामी तीन दिन में करने के साथ-साथ प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करें।

जारी किए गए निर्देश…

👉 हेल्पलाइन नंबरों के बंद होने के की शिकायतों पर नगर आयुक्त ने गहरा रोष प्रकट करते हुए तुरंत नए नंबर जारी करने के निर्देश दिये

👉ESL कंपनी को निर्देश दिया कि खराब पड़ी लाइटो को शीघ्र ठीक करवाने के साथ-साथ नई लाइटों की पूर्ति भी आवश्यकता अनुसार शीघ्र की जाय

👉टीमों का वार्ड वाइज रोस्टर तैयार कर लंबित शिकायतों को शीघ्र निस्तारित किया जाए

👉सीएम हेल्पलाइन नगर निगम एप या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाए

👉टीम द्वारा प्रतिदिन की गई कार्यवाही से नगर आयुक्त को अगले दिन प्रातः अवगत कराया जाएगा.

स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9389262824, 08366670840/08363520500

नगर आयुक्त ने कहा है कि

स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या गंभीर समस्या है जिसके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं शहर को प्रकाश मय बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *