हरेला पर्व पर ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रो.डॉ.सचिन पालवे द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजावाला में किया गया वृक्षारोपण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरेला पर्व पर ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रो.डॉ.सचिन पालवे द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजावाला में किया गया वृक्षारोपण

देहरादून

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा राजावाला गाँव के प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभाग के प्रो.डॉ.सचिन पालवे के नेतृत्व में यह कार्य किया गया।

इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे राजावाला ग्राम प्रधान निशा पाल जो सुरेश पाल की धर्मपत्नी हैं इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

विभाग के प्रदेश संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ यशपाल नेगी एवं खेमलता नेगी, जिला पंचायत सदस्य नवदीप रावत तथा वृक्षारोपण में डॉ अभिषेक, डॉ अनीता, डॉ राजन, शिव कुमार, मनोज सोनकर, (मेडिकल सोशल वर्कर) फहीम खान, मुकेश कुमार, ग़ज़ल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पहला वृक्ष रुद्राक्ष था डॉ सचिन पालवे, खेमा लता द्वारा आम, लीची, अमरूद एवं गुलमोहर के वृक्ष लगाए गए स्थानीय निवासियों के बीच पेड़ लगाने का अभियान बहुत उत्साह और सहयोग के साथ चलाया गया। वे इसे इस गांव के विकास और स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.