देहरादून/श्रीनगर
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार के हमले से प्रदेश में कहीं न कहीं से अप्रिय घटना के घटित होने के समाचार सुनने को मिलते ही रहते है।
बढ़ते गुलदार के आतंक के बीच एक मामला देवप्रयाग में घटित हुआ है। जहां क्रिकेट खेल कर वापस आ रहे राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग में 12 वीं के छात्र 17 वर्षीय युवा क्रिकेटर अनुराग को घात लगाये बैठे गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के समीप डिग्री कॉलेज पैदल मार्ग पर वीरवार की देर शाम घाट लगाए बैठे गुलदार ने तहसील के स्टांप विक्रेता बलवंत चौहान के 17 वर्षीय बेटे अनुराग चौहान पर हमला कर मार डाला। अनुराग क्रिकेट खेल कर वापस घर वापस आ रहा था।
काफीदेर तक जब अनुराग वापस नही लौटा तो घर वालो को चिंता हुई पड़ोस के लोगो और उसके दोस्तो से भी पूछताछ की गई परंतु हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी। रात भर ढूंढ चलती रही।
आखिर अनुराग का क्षत-विक्षत शव देर रात करीब 70 मीटर अंदर जंगल में मिला। तभी वन विभाग ने वहां पिंजरा लगा दिया था।
शुक्रवार की सुबह एक गुलदार वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया। आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के विश्राम गृह के निकट हुई घटना पर शुक्रवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते पकड़े गए गुलदार को मौके पर ही ढेर करने की मांग की। घटना में वन विभाग को जिम्मेदार मानते हुए लोगों ने रेंजर कार्यालय पर ताला ड़ालकर धरना दिया।