देहरादून\उत्तरकाशी
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अतिवृष्टि के कारण विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन होने से हुए नुकसान का ब्यौरा तलब करते हुए सबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों जाकर प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को अतिवृष्टि व भूस्खलन प्रभावित लोगों को नियमानुसार देय राहत राशि अविलंब प्रदान करने के साथ ही सड़कों से संबंधित विभागों को अवरूद्ध सड़कों को खोले जाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि को देखते हुए सभी विभागों और अधिकारियों को निरंतर अलर्ट पर रहने को कहा है।
इस बीच बिशनपुर में भूस्खलन से बाधित गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में बीआरओ की मशीनें देर सायं तक जुटी हैं और प्रशासन व पुलिस के अनेक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। यहां पर सड़क से अधिकांश मलवा हटाया जा चुका है लेकिन पहाड़ी कर तरफ से रूक-रूक कर मलवा गिरते रहने की वजह से सड़क को खोलने में कुछ समय लग रहा है।
बीती रात से सोमवार सुबह तक भारी बारिश होने व भूस्खलन के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला से सैंज के बीच पॉंच जगहों पर अवरूद्ध हो गया था। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा गंगोत्री मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों को एहतियातन उत्तरकाशी, मनेरी और भटवाड़ी में रोक दिया गया था।
सीमा सड़क संगठन के द्वारा सुबह से सड़क खोलने की कार्रवाई शुरू कर दोपहर से पहले तक नेताला, मनेरी झरना, सिलकुरा व नौलुणा में सड़क से मलवा व पत्थरों को हटा दिए जाने के बाद यातायात हेतु खोल दिया गया। लेकिन बिशनपुर में भूस्खलन के कारण सड़क पर अत्यधिक मलवा एवं पत्थर आ जाने से सड़क खोलने का कार्य देर सायं तक जारी रहा। इस जगह पर सड़क खोले जाने के लिए बीआरओ के द्वारा जेसीबी, एक्सकेवेटर व व्हील लोडर सहित कई मशीनों को जुटाया गया है।
उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल सहित प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी भी सुबह से ही मौके पर पहॅॅुंचकर सड़क खोले जाने की कार्रवाई की निगरानी करने के साथ ही वहां फंसे कांवडियों व अन्य लोगों को सुरक्षित ढंग से पैदल निकालने में जुटे रहे। प्रशासन के द्वारा प्रभावित क्षेत्र में एंबुलेंस सहित मोबाईल मेडीकल टीमों को भी तैनात किया गया है।
भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत आज सुबह मनेरी में सिलकुरा गदेरे में आए तेज बहाव के कारण पुराने मोटर पुल व इससे सटी एक कच्ची दुकान क्षतिग्रस्त होने और सौरा व सालू गांव के बीच भी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सौरा-सारी मार्ग के अवरूद्ध सहित कुछ अन्य ग्र्रामीण सड़कों के अवरूद्ध होने की सूचना मिली थी।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके के लिए रवाना किए गए। जिलाधिकारी ने सिलकुरा में हुए नुकसान का बीआरओ एवं राजस्व विभाग को संयुक्त निरीक्षण करने के साथ ही प्रभावित लोगों को नियमानुसार राहत राशि वितरित करने और खतरे की आशंका वाली जगह से लोगों को अन्यत्र सुरक्षित जगह पर ले जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सौरा से सालू के पैदल मार्ग सहित बंद पड़ी ग्रामीण सड़कों को खोले जाने के लिए तत्परता से काम करने के निर्देश देते हुए कहा है कि सड़कों से संबधित विभाग संवेदनशील जगहों पर मशीनों और अन्य संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि व भूस्खलन के कारण किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में संबंधित अधिकारी तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
