देहरादून/रुद्रपुर
किच्छा में एसडीएम को हटाने और व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर धरने को संबोधित कर रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलकराज बेहड़ भाषण देने के दौरान बेहोश हो गए। इससे कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाई गई, रुद्रपुर विधायक तिलकराज बेहड़ को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिलने पर एडीएम पंकज उपाध्याय भी अस्पताल पहुंच गए हैं।