हरकी पैड़ी के निकट एक हवेली से देर रात पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा,एक औरत के साथ एक आदमी गिरफ्तार,दो महिलाएं फरार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरकी पैड़ी के निकट एक हवेली से देर रात पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा,एक औरत के साथ एक आदमी गिरफ्तार,दो महिलाएं फरार

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मेले में शराब का एक बड़ा जखीरा देर रात हरकी पैड़ी चौकी के पास बनी एक हवेली से बरामद किया। कांवड़ मेले में आए लोगों को यहीं से शराब की सप्लाई की जा रही थी।

हरिद्वार में सावन आते ही कांवड़ मेले की रौनक शुरु हो जाती है जिसमें देश के अलग-अलग हिस्से से लोग आते शामिल होते हैं। गंगाजल भरकर ये भक्त अपनी कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं।

हालांकि पूर्व से ही हरिद्वार में हर की पैड़ी को ड्राई एरिया घोषित किया गया है,अर्थात यहां शराब प्रतिबंधित की गई है लेकिन असामाजिक तत्व फिर भी कांवड़ मेले में आने वाले भक्तों को शराब सप्लाई करने से बाज हो नहीं आते। हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग को शराब के जखीरे के साथ पकड़ लिया जिसमें एक पुरुष और एक महिला भी है।

हरिद्वार में कांवड मेले के दौरान अवैध शराब का बड़ा जखीरा देर रात हर की पैड़ी चौकी क्षेत्र में गिरी की हवेली पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब के 750 पव्वे और 20 बियर की कैन का बड़ा जखीरा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार कर रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि उनके साथ शामिल दो महिलाएं फरार बताई गई हैं।

ड्राई एरिया होने की वजह से यहां दुकानों से शराब नहीं खरीदी जा सकती है न ही पी जा सकती है।

बताया गया की पकड़े गए शराब के ये तस्कर ऐसे में अपने पर्सनल कांटेक्ट के आधार पर शराब की सप्लाई कर रहे थे। इस गिरोह के कारोबारी अवैध शराब कांवड मेले की भीड़भाड़ में बेच रहे थे। दो मर्दों और दो औरतों का ये गिरोह भीड़ में कांवड़िये का भेष धरकर जाते थे। इसके बाद अपने कस्टमर्स की तलाश करते थे। एक बारे कस्टमर मिल जाता तो उसे महंगे दाम में शराब बेची जाती थी। इसकी भनक जैसे ही पुलिस को लगी, उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और देर रात इनके शराब स्टोर करने के ठिकाने पर रेड मारकर बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर ली।

गौरतलब है कि हर की पैड़ी क्षेत्र ड्राई एरिया है और यहां शराब पर प्रतिबंध लगा है. बावजूद इसके समय-समय पर यहीं से अवैध शराब पकड़ी जाती है। इस समय हरिद्वार में कांवड मेला चल रहा है और खाकी की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की गई है। इतने कड़े पहरे के बावजूद धर्मक्षेत्र में बिकती अवैध शराब का ये कारोबार सवाल पैदा जरूर कर रहा है। इसके लिए कोई तो लेगा जिम्मेदारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.