विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्रावण मास में चलने वाले कावड़ मेले के उपलक्ष में हर वर्ष लगने वाले चार दिवसीय कांवड़िया सेवा शिविर का किया उद्घाटन

देहरादून

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हर वर्ष श्रावण मास में भोले के गुणगान करने वाले समस्त शिव भक्तों के लिए कावड़ सेवा शिविर हरिद्वार बाईपास मार्ग पर टी स्टेट बंजारा वाला स्थल पर स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन विहिप विभाग संगठन मंत्री अंकुर व विहिप मातृशक्ति सरिता घीमान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

चार दिवसीय इस शिविर में हरिद्वार से भोले का गुणगान कर कर आने वाले शिव भक्त कांवड़ियों के सेवार्थ यहां पर आराम के लिए वॉटरप्रूफ टेंट लगाकर विश्राम हेतु बेड की व्यवस्था की गई है जिन कावड़ियों को प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा की आवश्यकता होगी वह भी इस शिविर में रखा गया है। साथ में सूक्ष्म जलपान के बाद कावड़िया अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाए सदैव से धर्म रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समाज में काम करता रहा है और इस विशाल कावड़ यात्रा जिसमें 5 करोड़ से भी अधिक कावड़िया हरिद्वार से जल भरकर पूरे देश के अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग जंगल सवालों में जल चढ़कर धर्म की जय जयकार करता है उन सभी कावड़ियों के स्वागत के लिए विश्व हिंदू परिषद के द्वारा पूरे देश भर में शिविर लगाए जाते है।

शिविर उद्घाटन के शुभारंभ पर साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व शिव पंचाक्षर स्त्रोतम की स्तुति ओम नमः शिवाय का जाप सभी कार्यकर्ताओं व उपस्थित शुभ वक्त कावड़ियों के साथ के साथ कराया गया। जिससे मनमोहक वातावरण बनाकर शिव भक्त कावड़ियो का स्वागत किया गया।

मौके पर कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र चौधरी, प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा,विहिप अध्यक्ष नवीन गुप्ता, मंत्री अनुज वर्मा, सहमंत्री विशाल चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, अमर चौधरी, राहुल , सचिन गुजराती, मनीष वर्मा,बृजेश चौहान, सोनू गुप्ता, राधे गुप्ता, अखिल अग्रवाल, यशवेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *