देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के 13 जिलों में से 5 जिलों में बुधवार 31 जुलाई को 1 से 12वीं कक्षा तक के वाले स्कूलों में अवकाश घोषित हो गया है। दून की जिलाधिकारी सोनिका के साथ ही और चार जिलों में यह आदेश मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह आदेश जारी हुआ है।
देहरादून के अलावा पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में भी मौसम विभाग के अलर्ट का असर दिखा और वहां भी अवकाश घोषित किया गया है। इस कड़ी में देहरादून में मौसम विभाग का अलर्ट जुलाई माह में तीसरी बार अवकाश घोषित हुआ है। 
दून की डीएम सोनिका के आदेश के बाद प्रदेश के मौसम विभाग ने भारी वर्षा के साथ ही गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। कोई भी अनहोनी या अप्रिय घटना को रोकने हेतु पांचों जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए 31 जुलाई का अवकाश घोषित हुआ है।