देहरादून
प्रदेश में चिकित्सा अधिकारियों को लेकर सूची जारी की गई है। शासन द्वारा जारी की गई सूची में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभागान्तर्गत संचालित आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभागाधीन कार्यरत निम्नांकित तालिका के स्तम्भ-2 में उल्लिखित चिकित्साधिकारियों की तैनाती जनहित एवं कार्यहित में उनके नाम के सम्मुख तालिका के स्तम्भ 4 में अंकित चिकित्सालयों में की जाती है,साथ ही तत्काल रूप से ज्वाइनिंग करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं,आप भी देखिए लिस्ट …