देहरादून
डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 48 राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचा जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के पिता महेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं राज्य सरकार के स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
राज्यपाल ने कहा कि शहीद कैप्टन दीपक सिंह, वीरभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं। माँ भारती की सेवा में उनका यह बलिदान युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा। देश की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध हमारे वीर जांबाज का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देश व प्रदेश शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद कैप्टन दीपक सिंह का देश के खातिर दिया गया सर्वाेच्च बलिदान एवं उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। वीर जवानों की शहादत एवं उनके शौर्य से ही हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व ,विधायक बृजभूषण गैरोला,मदन बिष्ट, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, कमान्डेंट, भारतीय सैन्य अकादमी, मेजर जनरल आर प्रेम राज, जीओसी उत्तराखंड सब एरिया, डीएम सोनिका,एसएसपी अजय सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर शहीद कैप्टन दीपक सिंह के कुआवाला स्थित विंडलास रेसिडेंसी में उनके आवास पर सुबह से ही उनके परिजनों को ढांढस बंधाने वालो का तांता लगा रहा।
उनके घर में हालंकि आज सभी नाते रिश्तेदार पहुंच गए थे। उनकी दोनो ब्रहनों का परिवार और उनके माता पिता भी मौजूद थे।
दोपहर सेना के जवानों ने जम्मू से सेना के विशेष विमान से लाए गए शहीद दीपक् के पार्थिव शरीर को विशेष रूप से फूल मालाओं से सज्जित सेना के ट्रक में लेकर हवाई अड्डे के परिसर में रखा गया जहां सैन्य सम्मान दिया गया। उसके बाद उनके आवास पर ले जाया गया जहां उनके परिवार के लोगो ओर क्षेत्र के लोगो ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात उनको सेना के वाहन से हरिद्वार ले जाया गया। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई।
इससे पूर्व उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व सीएम हरीश रावत,विधायक बृजभूषण गैरोला, डीजीपी अभिनव कुमार, डीएम सोनिका,एसएसपी अजय सिंह,राजपाल रावत,गौरव सिंह,सौरभ थपलियाल,राजेश प्रसाद, विंदलास आवास समीतिके अध्यक्ष हर्षवर्धन काला और उनकी कार्यकारिणी के सदस्य आदि सहित सैकड़ों लोगों ने उनको पुष्प अर्पित किए।