देहरादून
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक विक्रमसिंह की माने तो अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है भारी बारिश को देखते हुए देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा राज्य के अनेकों जिलों में बारिश की वजह से मॉनसून एक्टिव रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इन दो दिनों में भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। भारी बारिश की वजह से नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
निदेशक विक्रम सिंह ने लोगों के अपील की है कि जरूरी हो तभी लोग ऐसे मौसम में आवागमन करें। अन्यथा यात्रा को अवॉइड करें। पहाड़ों की ओर जाने वाले लोग प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ही अपनी यात्रा करें। उन्होंने बताया कि आज सोमवार और कल मंगलवार मौसम के मिजाज को देखते हुए भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ सकती है। इस मौसम में एक्टिव लैंडस्लाइड जोन के आसपास रहने वालों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है।