उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने 10%आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर किए जाने और सीएम धामी की पहल को लेकर जलाए दीप और की आतिशबाजी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने 10%आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर किए जाने और सीएम धामी की पहल को लेकर जलाए दीप और की आतिशबाजी

देहरादून

सोमवार को उत्तराखण्ड राज्य मंच द्वारा मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक पर महामहिम द्वारा हस्ताक्षर किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया।

शहीद स्मारक पहुंचकर आंदोलनकारियों ने शहीदों को पुष्प चढ़ाए और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने मुख्यमन्त्री का धन्यवाद देते हुये कहा कि जब भी हमें कुछ प्राप्त होता हैं तो हम अपने शहीदों का स्मरण करते हैं इसी क्रम में स्मारक हमारे सभी राज्य आंदोलनकारियों द्वारा उत्तराखण्ड के शहीद अमर रहें अमर रहें व राज्य आंदोलनकारी शक्ति जिन्दाबाद जिन्दाबाद मातृशक्ति जिन्दाबाद नारे लगाते हुये अनार व पटाखे जलाकर एक दूसरे को बधाई देते मुख्यमन्त्री के साथ ही राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

प्रदेश महामन्त्री रामलाल खंडूड़ी व प्रदेश कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच लगातार राज्य आंदोलकारियों के साथ ही राज्य हित के लियॆ संघर्षरत रहेगा।

इस अवसर पर केशव उनियाल , रविन्द्र जुगरान , जगमोहन सिंह नेगी , अरुणा थपलियाल , राम लाल खण्डूरी , प्रदीप कुकरेती , वेदानन्द कोठारी , राकेश थपलियाल , जबर सिंह पावेल , धर्मपाल सिंह रावत , मोहन खत्री , पूरण सिंह लिगवाल , गणेश डंगवाल सुरेश नेगी , मोहन सिंह रावत , रामचन्द्र नौटियाल , सुदेश कुमार सिंह , कुशलाननद जोशी , गौरव खण्डूरी , भानू रावत , अजय राणा , उपेन्द्र प्रसाद सेमवाल , अरुणा थपलियाल सुमित थापा (बंटी) , सतेन्द्र नौगाई , नागेन्द्र जुयाल , मनोज नोटियाल , सतेन्द्र भण्डारी , नारायण सिंह नेगी , अमोद पैन्यूली , अधिवक्ता शिवा वर्मा , जितेन्द्र नेगी (जित्ती) मनमोहन सिंह नेगी , चन्द्र किरण राणा , मनोज ज्याड़ा , कलम सिह गुसाईं , विनोद असवाल , वेदानन्द कोठारी , मनोज नोटियाल (गोल्डी), मोहन सिंह रावत , हरी सिंह मेहर , प्रभात डण्डरियाल आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.