ड्यूटी पर मोबाइल से बात करना पड़ गया कांस्टेबल को महंगा,एसएसपी ने किया सस्पेंड,यातायात संभालने के बजाए जनाब बाइक पर बैठकर बतिया रहे थे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ड्यूटी पर मोबाइल से बात करना पड़ गया कांस्टेबल को महंगा,एसएसपी ने किया सस्पेंड,यातायात संभालने के बजाए जनाब बाइक पर बैठकर बतिया रहे थे

देहरादून/नैनीताल
ड्यूटी के समय मोबाइल पर बात करना चीता कांस्टेबल को महंगा पड़ गया। वीकेंड पर पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने के दौरान स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी मीणा ने कांस्टेबल को निलंबित करने के निर्देश दे दिए। साथ ही अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और अधीनस्थ कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के प्रति सजग रखने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को वीकेंड पर नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई थी।
शनिवार की देर शाम एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा भी यातायात व्यवस्था का जायजा लेने तल्लीताल क्षेत्र की ओर निकल गए। फांसी गडेरा होते हुए एसएसपी तल्लीताल डांठ पहुंचे जहां यातायात अव्यवस्थित था और ड्यूटी पर तैनात चीता कांस्टेबल अनूप सिंह बाइक पर बैठकर मोबाइल में बात करने में व्यस्त था।
मौके पर पहुंचे एसएसपी ने पुलिसकर्मी को फटकार लगाई। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल कांस्टेबल को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
उन्होंने थाना प्रभारी और सभी राजपत्रित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के साथ ही अधीनस्थ कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.