प्रदेश कांग्रेस हरिद्वार के शांतरशाह बलात्कार मामले में 31अगस्त को रुड़की एसडीएम कार्यालय व 1 सितंबर को वसीम हत्याकांड जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर एसएसपी हरिद्वार कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश कांग्रेस हरिद्वार के शांतरशाह बलात्कार मामले में 31अगस्त को रुड़की एसडीएम कार्यालय व 1 सितंबर को वसीम हत्याकांड जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर एसएसपी हरिद्वार कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी

देहरादून
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने झबरेड़ा विधानसभा के अंतर्गत ज्वालापुर थाने के ग्राम सोल्हपुर गाड़ा में विगत 25 अगस्त को तथाकथित गौकशी के मामले में पुलिस की पिटाई व तालाब में डूबने से मारे गए वसीम के घर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की व ग्रामीणों के बीच उनको न्याय दिलाने की घोषणा की।


वसीम के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस मामले की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग के लिए राज्य व केंद्र की सरकार पर दबाव बनाएगी तथा इस मामले पर पार्टी आंदोलन करेगी।
बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सहारनपुर के लोकसभा सांसद काजी इमरान मसूद, मंगलौर विधायक काज़ी निजामुद्दीन, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, पिरान कलियर विधायक फुरकान, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना समेत पार्टी के नेतागण सोल्हपुर गाड़ा मृतक वसीम के घर पहुंचे और मृतक के पिता व अन्य परिजनों से मिले।
कांग्रेस नेताओं ने मृतक वसीम व उनके गांव के लोग जो बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे उन्हें जानकारी दी कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उक्त मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य के पुलिस प्रमुख से मिल कर पूरे मामले की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग कर चुका है और अब इस मामले पर पार्टी आगामी 1 सितंबर को हरिद्वार के एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन भी करेगी।
ग्राम प्रधान अनीस के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर हरिद्वार जनपद व पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की लगातार बिगड़ती स्थितियों व राज्य में महिलाओं दलित वर्ग व अल्पसंख्यक समाज के लोगों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर गहरी चिंता जाहिर की, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर लाचार कानून व्यवस्था के खिलाफ राज्य व्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आगामी 31 अगस्त को कानून व्यवस्था पर होने वाले ब्लॉक स्तर पुतला दहन कार्यक्रम के साथ हो उसी दिन रुड़की में शांतरशाह में विगत जून माह में हुए नाबालिग के बलात्कार व निर्मम हत्या मामले में आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी न होने के खिलाफ रुड़की एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। श्री धस्माना ने बताया कि उसके अगले दिन ही एक सितंबर को वसीम हत्या काण्ड मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर 11 बजे प्रदर्शन किया जाएगा।
सहारनपुर के लोकसभा सांसद काजी इमरान मसूद ने कहा कि वे देश के ग्रह मंत्री से इस प्रकरण पर मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले में गंभीर है और जिस प्रकार से राज्य भर में महिलाओं अल्पसंख्यक समाज के लोगों व अनुसूचित जातियों के लोगों पर हमले हो रहे हैं और सरकार व पुलिस का संरक्षण असामाजिक तत्वों को मिल रहा है यह एक बड़ा चिंता का विषय है और इसको कांग्रेस पार्टी बहुत गंभीरता से ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अपराधी की कोई जाती या धर्म नहीं होता वो मात्र अपराधी होता है और अगर पुलिस जाति धर्म के आधार पर कार्यवाही करेगी तो इस तरह के अपराध घटित होते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा ऐसी घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.