उत्तराखंड में फिर से द ग्रेट खली फिर से करेंगे अपने विरोधियों की धुनाई,हल्द्वानी में सजेगा WWI हैवीवेट चैंपियन खली के लिए विशेष रिंग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड में फिर से द ग्रेट खली फिर से करेंगे अपने विरोधियों की धुनाई,हल्द्वानी में सजेगा WWI हैवीवेट चैंपियन खली के लिए विशेष रिंग

देहरादून/हल्द्वानी

उत्तराखंड में एक बार फिर से खली अपने विरोधीयों की धुनाई करते नजर आएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर उत्तराखंड में फिर से हल्द्वानी में डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीबेट चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली रिंग में नजर आएंगे।

आगामी 14 सितंबर को आठ साल बाद हल्द्वानी में द ग्रेट खली का यह दूसरा शो होगा। जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई के पंजीकृत 20 रेसलर भी रिंग में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। हल्द्वानी शहर में एक बार फिर रेसलिंग का महामंच सजने को तैयार है। शहर के बीचों-बीच स्थित एमबी इंटर कॉलेज का मैदान में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर रेसलिंग का आयोजन होना है। सीडब्लूई नाइट ऑफ़ वारियर्स के पोस्टरों से शहर की दीवारें भी पटने लगी हैं।

हल्द्वानी निवासी आयोजक और रेसलर विजय सिंह राणा ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज मैदान में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर पूरा रेसलिंग इवेंट आयोजित होगा। इसके लिए मैदान के बीच में 4 फीट ऊंचा रिंग बनाया जाएगा। जबकि रेसलर की एंट्री के लिए 6 फीट ऊंचा रैंप होगा। रेसलर के आने पर डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरह ही म्यूजिक, लाइटिंग और आतिशबाजी होगी। बताया कि जिस तरह से डब्ल्यूडब्ल्यूई में रिंग में कुर्सी, टेबल, स्टिक, ड्रम आदि का रेसलर प्रयोग करते हैं, उसी तरह से यहां भी होगा।

यूकेडब्ल्यूई के रेसलिंग शो में महिला रेसलर भी अपना जलवा दिखाएंगी। इसमें 5 से 6 महिला रेसलर के शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि उनके नाम अभी तक तय नहीं हो सके हैं, लेकिन जल्द ही उनके नाम भी फाइनल किए जाने की उम्मीद है।

सीडब्ल्यूई नाइट ऑफ़ वारियर्स के लिए यूके डब्ल्यूई की 150 से अधिक लोगों की टीम ने तैयारी शुरू कर दी हैं। विजय सिंह राणा ने बताया कि इसकी योजना करीब दो साल से चल रही है। चोट लगने के कारण वह घर पर रेस्ट पर थे, तब इसके आयोजन का ख्याल आया। पहली बार यह आयोजन यूकेडब्ल्यूई करा रहा है। उन्होंने भी द ग्रेट खली की एकेडमी से ट्रेनिंग ली है। बताया कि इवेंट में टिकट सिस्टम से लोगों को एंट्री मिल सकेगी। समय शाम के पांच से रात के 10 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.