उत्तरकाशी
पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले की बात आम है। कभी तेंदुआ तो कभी भालू के हमले की खबर गाहे बगाहे सुनाई दे ही जाती है।
ऐसी ही एक घटना में जनपद उत्तरकाशी के सीमांत विकास खंड मोरी के सुनकुंडी गांव में एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये घटना रविवार की है जब सुनकुंडी गांव की कवरी देवी पत्नी सूरत सिंह अपने खेतों में गई हुई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे छिपे हुए भालू ने महिला पर हमला किया। महिला की चीख पुकार तेज आवाज सुनकर आसपास का कर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भगाया।
स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सड़क मार्ग तक पहुंचा कर सामुदायिक स्वास्थ्य मोरी मैं भर्ती कराया जहां महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे क्षेत्रीय विधायक दुग्धेश्वर लाल ने वहीं से दूरभाष पर मोरी चिकित्सालय के डॉक्टरों को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए है। विधायक दुग्धेश्वर लाल ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।