लघुशंका को घर से बाहर निकली बेटी पर गुलदार ने किया हमला, चीख सुन बाहर आई मां ने दिखाया साहस लोहे की रॉड से किया गुलदार पर हमला तो जान बचाकर भागा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लघुशंका को घर से बाहर निकली बेटी पर गुलदार ने किया हमला, चीख सुन बाहर आई मां ने दिखाया साहस लोहे की रॉड से किया गुलदार पर हमला तो जान बचाकर भागा

देहरादून/गंगोलीहाट/पिथोरागढ़

देर रात लघु शंका को घर से बाहर आई एक 19 साल की छात्रा पर गुलदार ने जोरदार हमला कर दिया बेटी जरूर घबरा गई परंतु मां ने दिया साहस का परिचय और गुलदार के मुंह से अपनी बेटी को बचा लाई।

शुक्रवार की आधी रात तुनार गांव में करीब 11 बजे 19 साल की छात्रा तनुजा धानिक पुत्री राजेंद्र सिंह धानिक घर से बाहर लघु शंका को गई थी।

इसी दौरान घर के बाहर आंगन में पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर नीचे खेत में फेंक दिया। इसी बीच बेटी की चीख सुनकर बाहर निकली तनुजा की मां संतोषी देवी ने गुलदार पर लोहे की रॉड से जोरदार प्रहार किए। जिससे गुलदार मौके से भाग निकला। हमले में तनुजा बुरी तरह से जख्मी हुई है। उसकी गर्दन में दोनों तरफ से गहरे घाव पहुंचे हैं। उसको अस्पताल में एडमिट किया गया हैं और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.