जन सुनवाई में शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सेंट्रियो मॉल पर खुले में दूषित जल ड्रेनेज को लेकर किया एक लाख का जुर्माना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जन सुनवाई में शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सेंट्रियो मॉल पर खुले में दूषित जल ड्रेनेज को लेकर किया एक लाख का जुर्माना

देहरादून

जनसुनवाई में की गई शिकायत के आधार पर वार्ड नंबर 12 सालावाला में स्थित कालिका मंदिर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम द्वारा संयुक्त से रूप निरीक्षण किया गया।

संयुक्त निरीक्षण के दौरान उपजिला अधिकारी डोईवाला देहरादून की अध्यक्षता में नगर निगम की ओर से मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से डॉक्टर आरके चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई में शिकायत के आधार पर किए गए इस निरीक्षण में पाया गया कि कालिका मंदिर के निकट हाथी बढ़कला पर स्ट्रांग वॉटर ड्रेन में दूषित जल का प्रवाह हो रहा था।

मौके पर निरीक्षण में देखा गया कि बक्शी प्लाजा में एसटीपी प्लांट स्थापित नहीं किया गया है जिसकी वजह से दूषित जल स्ट्रांग वाटर ड्रेन में प्रवाहित किया जा रहा है।

सेंट्रियो मॉल में एसटीपी प्लांट चलता हुआ पाया गया परंतु स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन के ऊपर से स्लैब हटाने पर पाया गया कि माल की ओर से दूषित पानी स्ट्रोम वाटर ड्रेन में प्रवाहित हो रहा है।

इसका संज्ञान लेते हुए मौके पर ही सेंट्रियो मॉल तथा बक्शी प्लाजा पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया की स्ट्रॉम वाटर ड्रेन जो पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण की गई है का स्लैब हटवा कर नगर निगम के द्वारा तली झाड़ सफाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.