यूजीसी से यूओयू को बिशिष्ट बीएड में मिले दो और कार्यक्रम वहीं योग में बीए, एमए फिर होगा शुरू,मुक्त एवम् दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश की तिथि अब हुई15 नवंबर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

यूजीसी से यूओयू को बिशिष्ट बीएड में मिले दो और कार्यक्रम वहीं योग में बीए, एमए फिर होगा शुरू,मुक्त एवम् दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश की तिथि अब हुई15 नवंबर

देहरादून/हलद्वानी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को कुछ नये प्रोग्राम मिलने के साथ ही कुछ पुराने ऐसे प्रोग्राम भी संचालित करने की अनुमति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दी गयी है जो यूजीसी द्वारा पूर्व में बंद कर दिए गए थे। साथ ही (UGC) द्वारा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि भी 10 अक्टूबर से बढाकर 15 नवंबर 2024 कर दी गयी है।

यूओयू के कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत बढ़ी अकादमिक उपलब्धि है कि जहां पूर्व में यू जी सी द्वारा योग में बी.ए एवं एम.ए कार्यक्रम बंद कर दिये गए थे वहीँ इस नये सत्र में इन्हें पुनः संचालित करने कि अनुमति यू जी सी द्वारा दी गयी है।

वहीँ विशिष्ट बी.एड में वी.आई (विजुअल इम्पैयर्मेंट ) और एच.आई ( हियरिंग इम्पैरमेंट ) और एम.एस.सी इन जिओ इफोर्मटिक्स कार्यकर्मो को संचालित करने की भी इस सत्र से अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में शिक्षार्थी आज से ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.