देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने 10 दारोगाओं के ट्रांसफर किए हैं। त्योहारी सीजन और वो भी दीपावली से ठीक पहले यह ट्रांसफर किये गए हैं। इसमें कुछ चौकी प्रभारी ऐसे हैं जिन्हें कुछ समय पहले ही चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन अब अब उनका दोबारा ट्रांसफर किया गया है।
हालांकि एसएसपी अजय सिंह इनको रूटीन ट्रांसफर ही बता रहे हैं लेकिन जानकार बताते हैं कि एसएसपी अजय सिंह दून की फिजा से पूरी तरह से वाकिफ हैं और पहले से कई पदों पर रह चुके हैं और यहां कि यहां के अपराधियों और अपराध की नब्ज पर उनकी पकड़ भी काफी मजबूत रही है। राजधानी जैसी जगह में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना भी उनकी ही जिम्मेदारी है ऐसे में सोच समझकर ही ट्रांसफर किए गए हैं।