देहरादून
उत्तराखंड शासन में अपर सचिव उच्च शिक्षा, अपर सचिव IT व MD HILTRON का प्रभार संभाल रहे।
देहरादून के पूर्व जिलाधिकारी IAS आशीष श्रीवास्तव अगले 4 साल के लिए उत्तराखंड से दूर रहेंगे।
IAS आशीष को DOPT ने प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। प्रतिनियुक्ति को दिए गए आदेश के अनुसार अगले 4 वर्ष के लिए आशीष SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमिशन) प्रयागराज के डायरेक्टर पद की बागडोर संभालने जा रहे हैं।