भैया दूज के मौके पर रविवार को दो धामों के कपाट शीत काल के लिए हुए बंद सुबह केदारनाथ तो दिन में हुए यमुना जी के कपाट बंद

देहरादून/उत्तरकाशी

विश्व प्रसिद्ध चारधाम में सुबह केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के उपरांत दोपहर में यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए भैय्या दूज के पर्व पर रविवार को विधि विधान के साथ बंद हो गए। अब छह माह तक यमुना जी के दर्शन खरसाली स्थित मंदिर में किए जा सकेंगे।

रविवार की प्रातः यमुना जी के भाई शनि देव की डोली बहन को लेने खरसाली से सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनोत्री धाम में विधि विधान, पूजा अर्चना के बाद बारह बजकर पांच मिनट पर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।

इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुजनों के साथ तीर्थ पुरोहित, मंदिर समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, देव डोलिया, प्रशासन, पुलिस केअधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.