देहरादून
मंगलवार को प्रारंभ हो रही छठ पूजा के उपलक्ष में आज गोविंदगढ़, देहरादून में पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल के आवास पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छठ-व्रती महिलाओं को पूजन सामग्री व मिष्ठान का वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक एवम CEC के सदस्य प्रीतम सिंह ने संबोधित किया गया।उन्होंने कहा कि वास्तव ने भारत के व्रत त्यौहार अपने आप ने अनोखी विशिष्टता रखते हैं। आदिकाल से भारत में ऋषि मुनियों ने धर्म की राह पर चलते हुए धार्मिक रीति रिवाजों को आमजन को अपनाने और ईश्वर के बनाए नदी पर्वत पेड़ जल वायु अग्नि धरती आसमान सभी को पूजने की अलग विधियां बताई हैं।
जो कि विभिन्न प्रदेशों में त्यौहारों के अलग अलग रूप में मनाई जाती हैं।
छठ भी उनमें से एक ऐसा कठिन व्रत है जिसमें बिना अन्न जल के लगातार इंसान को रहना पड़ता है। जिसने पानी के बीच खड़े रहकर सूर्य भगवान की पूजा की जाती है।
अमृता कौशल, गुरुचरण कौशल, मोहित मेहता व अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।