मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राज्य आंदोलन में सहयोग देने वालों को किया गया सम्मानित

देहरादून

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मसूरी रोड स्थित पुरुकुल हेरिटेज ग्रीन में जस्टिस राजेश टंडन के कार्यालय में उत्तराखंड को बनाने में अपना सहयोग देने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस राजेश टंडन, अति विशिष्ट अतिथि डॉ.बीकेएस संजय रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने की कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया।

सम्मानित होने वाले सुरेशजी कार्यों में अशोक वर्मा ,अनिल वर्मा, प्रदीप कुकरेती, हरि ओम ओमी, केशव उनियाल ,रामलाल खंडूरी ,राजेश पंथरी,सुरेश जोशी, अनीता सक्सेना ,मोहन खत्री आदि वरिष्ठ आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि संस्था द्वारा उत्तराखंड के विकास में कार्यों के बारे में अवगत कराया और उत्तराखंड आंदोलनकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि संगठन आप सब लोगों के साथ है जहां भी हम सब की आपको जरूरत पड़ेगी हमारा संगठन आपको वहां खड़ा मिलेगा।

इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन एवं पदम डॉ बीकेएस संजय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उत्तराखंड को विकसित करने मे सब लोग अपना सहयोग दे और प्रयास करें इस मौके पर सभी ने उत्तराखंड आंदोलनकारी को याद किया और शहीद हुए आंदोलनकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की वह हमेशा

रहेंगे

इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, रेखा निगम, विशंभर नाथ बजाज, पीसी वर्मा, एसपी सिंह, अब्बास, सुनीता रावत ,सोनिया रावत, अजीत ,कौशल, शशि टंडन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.