देहरादून
नगर निगम देहरादून क्षेत्र में अब 100 वार्ड बन चुके हैं।
लेकिन नगर निगम में मेयर के साथ पार्षदों का कार्यकाल भी खत्म हो गया हे। सरकार कई महीने बीत जाने के बावजूद भी चुनाव नहीं करवा पा रही है। लेकिन पूर्व में किए गए आधे अधूरे कार्यों को लेकर निवर्तमान पार्षद खफा नजर आ रहे है।
इन निवर्तमान पार्षदों ने रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर बृहस्पतिवार को D.M.सविन बंसल से उनके कार्यालय में भेंट की और बयान सौंपा। हालांकि डीएम ने वार्ता के दौरान रुके कार्यों को लेकर जल्द ही वार्डों में विकास कार्य शुरू किए जाने की बात आवश्यंकी है।
मौके पर निवर्तमान पार्षद भूपेंद्र कठैत, नंदिनी शर्मा , संजय नौटियाल , योगेश घाघट ,महिपाल धीमान , आलोक कुमार , सुशीला रावत , कमल थापा , चुन्नीलाल , सुखबीर बुटोला , सतेन्द्र नाथ , सोनू बाबूराम, आफताब आलम , वीना रतूड़ी , विनय कोहली , रवि गोसाई आदि मौजूद रहे।