बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई की ध्यान योग केंद्र हेतु अल्मोड़ा में 2021 में खरीदी गयी जमीन को लेकर सरकार की नजर टेढ़ी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई की ध्यान योग केंद्र हेतु अल्मोड़ा में 2021 में खरीदी गयी जमीन को लेकर सरकार की नजर टेढ़ी

देहरादून/अल्मोड़ा

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार मनोज बाजपेयी की उत्तराखंड में एक प्रॉपर्टी की खरीद पर जांच बैठ गयी है।

प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जमीन ध्यान और योग केंद्र बनाने के लिए बाजपेई ने वर्ष 2021 में ये जमीन अल्मोड़ा के लमगड़ा विकासखंड के कपकोट गांव में खरीदी थी।

जानकारी के अनुसार, लगभग 15 नाली जमीन ( लगभग 3600 sq yards) खरीद का उद्देश्य एक ध्यान और योग केंद्र बताया गया था।

बॉलीवुड कलाकार मनोज बाजपेयी की उत्तराखंड में ये जमीन अब जांच के दायरे में आ गई है।

बताया जा रहा है कि फिल्म स्टार को जमीन खरीदवाने के लिए 2021 में सभी नियम-कायदे में छूट दी गई थी। उनकी इस जमीन की रजिस्ट्री उत्तराखंड के एक बड़े नेता के प्रभाव में की गई थी। उस समय दो दिन में ही सारी रिपोर्ट पूरी कर रजिस्ट्री की प्रक्रिया मानकों को पूरा किये बिना ही की गई थी।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड में शांत वादियों और सुन्दर कपकोट गांव है।

कथित तौर पर लोकप्रिय अभिनेता मनोज ने कपकोट में 15 नाली जमीन खरीदी थी, जिसका उद्देश्य एक ध्यान और योग केंद्र बनाना था। उत्तराखंड में भू-कानून और प्रदेश से बाहर के लोगों द्वारा खरीदी गयी भूमि पर विवाद चल रहा है, कई जमीनों के साथ ही अब मनोज बाजपेयी की ये जमीन भी जांच के दायरे में आ गई है। कहा जा रहा है कि शासन में तैनात उस वरिष्ठ अधिकारी, जो इस जमीन खरीद में सहायक की भूमिका में था, उस पर भी कार्रवाई हो सकती है।

चर्चा है कि मनोज बाजपेई की जमीन जब्त भी की जा सकती है। इस मामले में डीएम आलोक कुमार पांडे का हालांकि ये कहना है कि जमीन जब्त की जाएगी या नहीं, ये जांच के आधार पर तय किया जाएगा लेकिन जमीन खरीद के मामले में मानकों को पूरा न करने की बात अवश्य सामने आई है। जांच जारी है और फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

डीएम पांडे का कहना है कि नियमों के उल्लंघन का मामला कहीं भी पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए प्रशासन बाध्य है।

अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ ही तीन अन्य लोगों की जमीन भी जांच के दायरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *